आशीष दास
कोंडागांव । शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव के एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ग्राम पतोड़ा में “ग्रामीण विकास के लिए युवा” थीम पर आधारित शिविर का समापन किया गया।समापन के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एएल मेमन द्वारा शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जिसमें दिनांक 14 दिसंबर प्रथम दिवस उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न के पश्चात सोख्ता गड्ढा सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्य, पर्यावरण स्वच्छता कार्य रात्रि में पठन-पाठन, इस तरह लगातार सात दिनों तक नलकूपों के आसपास साफ सफाई, सोख्ता गड्ढा निर्माण, पर्यावरण स्वच्छता कार्य दोपहर में बौद्धिक परिचर्चा, स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, तालाब सफाई कार्य, मैदान समतलीकरण, नयापारा के रास्ते सड़क के गड्ढों में मिट्टी डालने का कार्य, पशु चिकित्सा शिविर एवं चर्चा, शीतला मंदिर के पास सफाई कार्य, बौद्धिक परिचर्चा में कृषि संबंधी जानकारी अनिल कुमार मरकाम कृषि विस्तार अधिकारी एवं बीएस भास्कर सेवानिवृत्त व्याख्याता के द्वारा, प्रातः स्वच्छता एवं नशा मुक्त रैली, ग्रामीण युवाओं के साथ खेलकूद कार्यक्रम रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिविर अवधि में स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पतोड़ा एवं नवापारा सर्वे का कार्य किया गया।शिविर के दौरान 19 दिसंबर को ग्रामीण खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत पतोड़ा के लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। कबड्डी एवं वॉलीबॉल में एनएसएस की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान ग्रामीण युवा मंडल रहे। सात दिवसीय विशेष शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायत पतोड़ा के सरपंच वीरसिंह नाग, संतु राम नेताम, छेरकू राम नेताम आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड पंच, गांव के गायता पटेल, गणमान्य नागरिकों का भरपूर योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य बीके अठभैया मार्गदर्शन, विद्यालय के शिक्षकों का सहयोग एवं कार्यक्रम अधिकारी एएल मेमन के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत पतोड़ा की तरफ से कार्यक्रम अधिकारी एएल मेमन तथा शिविर में आए हुए स्वयंसेवकों अलग-अलग स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किए।
