आशीष दास
कोंडागांव/दहिकोंगा । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोलावंड के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा दिनांक 02 दिसम्बर को ग्राम झारा में सात दिवसीय विशेष शिविर नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी के परिप्रेक्ष्य मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी मर्दापाल अध्यक्ष सुखराम पोयाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, एवं ब्लाक सचिव रामपत कोर्राम मौजूद रहे।इस सात दिवसीय शिविर के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा गांव में ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने, ग्राम को स्वच्छ रखने और सोख्ता गड्ढा का निर्माण करने शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरूवा घुरवा और बाड़ी के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ साथ व्यक्तित्व विकास पर बल दिया जाएगा।इस दौरान ग्राम झारा के उपसरपंच गंभीर पोयाम, सेवन कश्यप, रतू सिंह पोयाम, जयदेव मंडावी, रूकधर पोयाम, एनएसएस प्रभारी घनश्याम पांडे, शिक्षक पोयाम सर और गांव कें पंच, पटेल, पुजारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।