एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पतोड़ा में सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आयोजन

आशीष दास

कोंडागांव । शासकीय आदर्श उमा विद्यालय फरसगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा गोदग्राम पतोड़ा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस उद्घाटन कार्यक्रम में सुकलाल मरकाम जनपद उपाध्यक्ष फरसगाव, सोनू राम नाईक जिलाध्यक्ष सरपंच संघ, वीर सिंहनाग सरपंच प्राचार्य बीके अठभैया कार्यक्रम अधिकारी एएल मेमन, की उपस्थिति में मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण वा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।शुभारंभ के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शिविर के थीम “ग्रामीण विकास के लिए युवा” एवं सात दिवसीय विशेष शिविर के तिथि वार एनएसएस स्वयंसेवकों की गतिविधि के बारे में जानकारी दी गई तथा प्रथम दिवस स्वच्छता कार्यक्रम के तहत शिविर शुभारंभ में उपस्थित हुए अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों सहित स्वयंसेवकों द्वारा, स्कूल के सामने पर्यावरण स्वच्छता का कार्य एवं सोखता गड्ढा निर्माण का कार्य किया गया।इस दौरान मुख्य रूप से संतु राम नेताम उपसरपंच, ग्राम पटेल, वार्ड पंच, शिक्षक एसएल जैन, बी एस भास्कर, चेतन साहू, हॉस्टल अधीक्षक सुब्रत मिस्त्री, दमयंती पांडे सहित समस्त पतोड़ा संकुल के शिक्षक, शिविर में आए स्वयंसेवक, सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।