आशीष दास
कोंडागांव । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 16 दिसंबर को ग्राम फुपगांव मैं सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत फुपगांव के सरपंच सीमा देवी मंडावी, उपसरपंच फरशुराम नेताम, समस्त पंच व गांव के वरिष्ठ नागरिक संस्था के प्राचार्य अमरनाथ ध्रुव कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार बघेल की उपस्थिति में मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद, तथा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीपप्रज्वलित, गुलाल चंदन लगाकर किया गया, तपश्चात एनएसएस के झंडा का ध्वजारोहण किया गया, फिर मंच मे विराजमान अतिथियों का स्वागत के बाद स्वागत गीत वंदना गीत, राज्यगीत बच्चो के द्वारा गाया गया। कार्यक्रम में आगे अतिथियों का द्वारा उद्बोधन बारी बारी से किया गया।इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार बघेल द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक इस सात दिवसीय शिविर का थीम “ग्रामीण विकास के लिए युवा” के माध्यम से ग्राम फुपगांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ-सफाई, स्वालम्बन, सुरक्षा, नशा मुक्ति, एनीमिया मुक्ति, भाई-चारा का संदेश, शिवरार्थी स्वंय सेवकों द्वारा ग्रामीण भाई-बहनों को दी जावेगी। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अमरनाथ ध्रुव द्वारा स्वयंसेवकों से अपील की गई कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे।इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, गायता, पटेल, कोटवार, शिक्षक जीपी मंडावी, चुम्मन लाल निषाद, हूमन साहू सहित ग्रामीणजन एवं एनएसएस के स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
