नशीली दवाई बेचने वाले सात मेडिकल स्टोर्स निलंबित, इनमे से तीन मेडिकल पाटन का शामिल, खाद्य व औषधि प्रशासन की दबिश, क्षेत्र भी आसानी से मिल रहा है नशे की गोलियां


पाटन। अवैध रूप से नशीली दवाई बेचने वालो पर नकेल कसने के लिए खाद्य व औषधि विभाग ने दुर्ग सहित पाटन के कुछ मेडिकल स्टार्स पर छापामार कार्रवाई की। इनमे से कई मेडिकल में अवैध रूप से नशीली दवाई विक्रय करने वाले मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की है । इनमे पाटन के दो मेडिकल स्टोर्स सहित जामगांव के एक मेडिकल स्टार्स शामिल है। जिन मेडिकल स्टार्स पर कार्रवाई हुई है उनमें विजय मेडिकल स्टोर्स अग्रसेन चौक का लाइसेंस 10 दिन के लिए, जीवन मेडिसिन सेंटर दुर्ग पांच के लिए, लक्ष्य मेडिकल भिलाई तीन दिन के लिए तथा भारत मेडिकल कसारीडीह का लायसेंस पूरा निरस्त किया गया है। इसी तरह से सिन्हा मेडिकल स्टोर्स जामगांव का पांच दिन लिए, विजय मेडिकल स्टार्स पाटन का पांच दिन, देवांगन मेडिकल स्टोर्स पाटन का पांच दिन और जलाराम मेडिकल स्टार्स दुर्ग का तीन दिन के लिए लाइसेंस निरस्त किया गया है। बता दे की पाटन ब्लॉक के मेडिकल स्टोर्स में ज्यादा नशीली दवाई बिकने की शिकायत लगातार मिल रही थी।