शा.दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई में एवं शा. नवीन महाविद्यालय मचांदुर में जनभागीदारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर जताया आभार

प्रवीण यदु,सरस्वती साहू ने विधायक  ललित चंद्राकर से मुलाकात कर जताया आभार,मचांदुर व उतई महाविद्यालय की समस्याओं से कराया विधायक जी को अवगत

उतई। पार्षद सरस्वती साहू,पंच प्रवीण कुमार यदु ने बुधवार को विधायक  ललित चंद्राकर से मुलाकात कर शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई में एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय मचांदुर में जनभागीदारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। विधायक जी को व्याप्त विभिन्न समस्याओं के विषय में अवगत कराया गया हैं।इस पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि इस मामले में मैं तत्काल इस ओर उचित पहल किया जाएगा।

प्रवीण यदु ने शासकीय नवीन महाविद्यालय मचांदुर में नवीन विषय विज्ञान संकाय खोलने व कॉलेज में मंच निर्माण,बाउंड्रीवाल कि मांग की महाविद्यालय उतई में श्रीमती सरस्वती साहू ने विभिन्न विषयों के संचालित कक्षाओं में प्राध्यापकों की कमी के विषय में भी विधायक जी को अवगत कराया। महाविद्यालय की उक्त समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए विधायक ललित चंद्राकर ने आश्वासन दिया।

विधायक जी से मुलाक़ात के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,महामंत्री सोनू राजपूत,नरेंद्र साहू,लक्ष्मीनारायण साहू,रूपेश पारख,नीलम गढ़े, तुलुराम साहू,आशीष साहू,पीयूष गंभीर,बिमला,ममता चंद्राकर, लता सोनवानी,दनेश्वरी देशमुख,संगीत रजक शीतल रात्र,सहित अधिक संख्या में कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।