शा.पूर्व मा.शाला पहंडोर के कक्षा आठवीं के छात्र गगन लाल निषाद ने राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

पाटन। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहंडोर के कक्षा आठवीं का छात्र गगन लाल निषाद ने राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ष की आयु वर्ग में अपने आक्रामक खेल से विरोधी खिलाड़ियों को पस्त करते हुए अपने मुक्के से स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया । उक्त प्रतियोगिता दुर्ग के झाड़ू राम देवांगन बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित की गयी थी ।

गगन ने यह उपलब्धि मात्र छः महीने के अभ्यास से हासिल की है । गगन लाल निषाद की इस उपलब्धि में उनके माता – पिता तथा व्यायाम शिक्षक हिमांशु साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनके मार्गदर्शन में गगन लाल निषाद यहाँ तक पहुंच सका है । गगन ने अपने इस उपलब्धि से अपने विद्यालय और गाँव को गौरवान्वित किया है ।

गाँव के सरपंच पुरषोत्तम मढ़रिया, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहंडोर के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप मढ़रिया , प्रधान पाठक लक्ष्मण कुमार देवांगन, शिक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय, ममता साहू, मिथिलेश देशलहरा, नीलिमा कान्त सहित समिति के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी ।