शा. प्रा. शा.  दुल्लापुर में नेवता भोज के साथ पौधारोपण

पंडरिया-ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला दुल्लापुर गुरु में प्रधान पाठक मालती तिवारी द्वारा नाती के 1 माह पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को स्कूली छात्र-छात्राओं को न्योता भोज कराया गया।नेवता भोज में बच्चों को पूरी,सब्जी,चावल ,दाल के साथ फल खिलाये गए।

इसके अलावा शाला परिसर में अपने पति राकेश तिवारी एवं शाला के बच्चों के साथ एक बरगद पेड़ लगाकर लोगों को पौधारोपण करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की। न्योता भोजन में कार्यक्रम में संकुल समन्वयक ईश्वर तिवारी, शा प्रा शाला महली प्रधान पाठक पवन पाठक, मिडिल स्कूल महली प्रधान पाठक शोभनाथ साहू, शिक्षिका ज्योति सिदार,लता तिवारी,यक्ष चंद्राकर, नीलिमा राणा शिक्षक रामसहाय चंद्राकर एवं सभी छात्र छात्राए शामिल हुवे l