शहीद भगत सिंह उच्च. माध्यमिक विद्यालय तितुरडीह मे सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल वितरण समारोह में राजेंद्र साहू हुए शामिल

दुर्ग । आज शहीद भगत सिंह उच्च. माध्यमिक विद्यालय तितुरडीह मे सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत छात्राओ को सायकल वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सह. के. बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू उपस्थित थे उन्होंने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सब हमारे देश के भविष्य हैं खूब मन लगाके पढ़े और अपने माता पिता, स्कूल, साथ ही राज्य का नाम रोशन करें उन्होंने कहा कि शिक्षा का उदेश्य सिर्फ सरकारी नौकरी पाना नहीं होना चाहिए ! स्कूल मे ली गई शिक्षा जीवन मे हमेशा काम आती है विद्यार्थियों को उन्होंने समय का सदुपयोग करने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।