शहनाज अख्तर ने लहराया भगवा रंग, जगराता में झूमे दर्शक

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नगर में रविवार रात्रि को नव जागृति मित्र मंडल द्वारा जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका शाहनाज अख्तर द्वारा प्रस्तुत किया गया। जगराता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गिरीश देवांगन हुए शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर एव दीप प्रज्वलित कर की।विशाल जन समूह पूरी रात शहनाज अख्तर के भगवा रंग में रंगा नजर आए।आमा पान के पतरी व पथरा के देवता बोलत नइ हे जैसे जशगीत में लोग झूमते रहे वहीं कुछ लोगों को जशगीतों में देवता चढ़ गया।लोगों ने शहनाज अख्तर के जगराता कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया।नगर में लंबे समय बाद इस प्रकार का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसे सुनने करीब 5 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे।

बैठक व्यवस्था से परेशान हुए लोग- जगराता कार्यक्रम देखने पंहुँचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।बैठक व्यवस्था के लिए पास जारी किया गया था,किन्तु पुलिस व्यवस्था होने के बावजूद बैठक व्यवस्था चरमरा गई।बड़ी संख्या में लोग मंच के पास पहुंच गए।वहीं पुलिस प्रशासन सहित समिति के कार्यकर्ता इन्हें रोकने में सफल नहीं हुई।हालांकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई तथा कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।लेकिन आगामी कार्यक्रमों के लिए इससे सिख लेनी होगी।