शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने मानवता का दिया परिचय

रायपुर । छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा मानवता की मिसाल कायम की गई। रायपुर के शास्त्री चौक शाम मे के सात बजे एक अज्ञात युवती जो बेहद दयनीय स्थिति में थी और बदहवास रोती हुई हालत में सभी राहगीरों से मदद की गुहार लगा रही थी पर सभी उसकी फरियाद को अनसुना कर आगे बढ़ते रहे फिर शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की संस्थापिका स्मिता सिंह और रायपुर महिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पटनायक जी युवती की मदद के लिए आगे आई । संस्था सदस्यों ने युवती से पूरी पूछताछ की और उसे भरोसा दिलाया कि उसे उसके परिवार से मिलाया जाएगा। युवती अपना घर रायपुर में बता रही थी । संस्था सदस्यों ने युवती के सहयोग के लिए डायल 112 को फोन किया । जल्दी ही संस्था के सदस्यों और पुलिस के सहयोग से युवती को उसके परिजन के सुपुर्द किया गया । परिजनों और युवती ने पुलिस और शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ इसके पूर्व भी 60 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के पुनर्वास में सहयोग कर चुकी हैं । इस नेक प्रयास में स्मिता सिंह, सुषमा पटनायक ,हेड कांस्टेबल अनिल उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही है । युवती का नाम और पता गोपनीय रखा गया है ।