कुकदुर में श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास के आमंत्रण पर ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी का हुआ आगमन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । जगतगुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद ने सोमवार को ब्लाक के वनांचल गाँव कुई कुकदुर में श्री जामडी पाटेश्वर धाम के संत श्री राम बालक दास के आमंत्रण पर ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का आगमन हुआ। भव्य बाइक रैली के द्वारा युवाओं ने धर्म के जयघोष के साथ महाराज जी को प्रवेश करवाया। इसके पश्चात रथ यात्रा और पाटेश्वर संस्कार वाहिनी के माताओं के कलश यात्रा के साथ जगतगुरु शंकराचार्य का भव्य स्वागत किया। यज्ञ स्थल की सुंदरता और पवित्रता देखकर जगतगुरु शंकराचार्य भाव विभोर हो उठे। उन्होंने संत श्री राम बालक दास व कुई कुकदर क्षेत्र के आयोजक समिति की प्रशंसा कर आशीर्वाद दिया।इस अवसर में श्री जामडी पाटेश्वर सेवा संस्थान के संचालक राम बालक दास ने जगत गुरु शंकराचार्य को एक आवेदन पत्र सौंपा। जिसमें फॉरेस्ट विभाग के द्वारा श्री जामडी पाटेश्वर धाम में ब्रह्मलीन राज योगी बाबा के समाधि निर्माण को रोकने का नोटिस दिया गया है।उसकी कॉपी संलग्न थी। इस पत्र को पढ़कर जगतगुरु शंकराचार्य ने स्पष्ट रूप से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का वन विभाग सतर्क हो जाए। राज योगी बाबा ने कठिन तपस्या जामडी पाटेश्वर धाम में कि जहां हम भी जा चुके हैं तथा आने वाले श्री राज योगी बाबा की पुण्यतिथि में स्वयं जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद,श्री जामडी पाटेश्वर धाम में कथा करने वाले हैं। जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के अंतर्गत वन विभाग अच्छी तरह समझ ले कि परम पूज्य ब्रह्मलीन श्री राज योगी बाबा की समाधि मंदिर निर्विघ्न रुप से श्री जामडी पाटेश्वर धाम में बनेगी।इसमें किसी भी प्रकार से विघ्न डालने का प्रयास ना करें।अन्यथा संत समाज एवं सनातनी हिंदू समाज इसका विरोध करेगा।उन्होंने कहा कि 10 दिन के अंदर समाधि निर्माण कार्य की स्वीकृति शासन प्रदान करें।तत्पश्चात वनांचल क्षेत्र के सैकड़ों गांव से आए हुए श्रद्धालु भक्तों माताओं को पूज्य महाराज श्री ने मंच से संबोधित किया।वहां पर भी उन्होंने श्री जामडी पाटेश्वर धाम एवं संत श्री राम बालक दास के कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें आशीर्वाद दिया। कहा कि ब्रम्हलीन श्री राज योगी बाबा ने छत्तीसगढ़ में जन्म लिया और सारा जीवन सीता राम नाम का प्रचार किया। पाटेश्वर धाम के द्वारा लाखों लोगों के जीवन में परिवर्तन किया। आज ऐसे ब्रह्मलीन संत श्री राज योगी बाबा का समाधि मंदिर निर्माण होना है। जिस पर रोक लगाकर छत्तीसगढ़ विभाग का वन विभाग बहुत गलत कर रहा है। सरकार इस पर तत्काल संज्ञान ले जगतगुरु शंकराचार्य ने कुई कुकदर क्षेत्र में हो रहे ईसाई धर्मांतरण कार्यों से भी सावधान रहने को कहा। संत श्री राम बालक दास के द्वारा यज्ञ का आयोजन और पाटेश्वर संस्कार वाहिनी का गांव गांव में गठन कार्य को उचित ठहराते हुए इस कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।