शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदवा गोड़ान में धूम धाम से मनाई गई बसंत पंचमी

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदवा गोड़ान में शनिवार को बसंत पंचमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया।इस दौरान शाला के सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में जहां बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, वहीं शिक्षक भी बहुत उत्साहित नजर आए। इस दौरान विद्यालय में हवन पूजन कार्यक्रम किया गया।जिसमें शाला के प्राचार्य प्रेमसिंह टेकाम यजमान के रूप में सपत्नीक शामिल हुए। सरस्वती पूजा के अवसर पर स्कूली बच्चों के अलावा गांव के ग्रामीण जन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।