शिकसा ने किया शिक्षकों का सम्मान….शिक्षक ही समाज को नई दिशा देता है–आस

अंडा।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शास.उच्च.माध्य.अंजोरा (ख) दुर्ग के प्राचार्य होरीलाल चतुर्वेदी को उनके कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार, उत्कृष्ट शाला संचालन के लिये तथा व्याख्याता मनोज कुमार गुप्ता को दिव्यांग होते हुए बहुमुखी प्रतिभा के धनी व शिकसा को निरंतर सहयोग के लिये सम्मानित कर प्रोत्साहित करते हुए शिक्षक दिवस मनाया।

संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि शिक्षक ही समाज को नई दिशा देता है और शिकसा परिवार हमेशा शिक्षकों के प्रतिभा का निखारने का काम कर रहे है वहीं प्रोत्साहित कर सम्मानित कर रहे है। प्राचार्य होरीलाल चतुर्वेदी ने कहा कि शिकसा निरंतर प्रशंसनीय व सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं आज मुझे सम्मानित कर गौरवान्वित किया इसके लिये शिकसा को तहे दिल धन्यवाद देता हूॅ।

व्याख्याता मनोज कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि शिकसा शिक्षकों को निरंतर प्रोत्साहित व करते आ रहे ये हमारे लिये खुशी का पल है। इस अवसर पर शिकसा के प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन, संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, मीडिया प्रभारी गोपाल ध्रुव, सहसचिव उषा भट्ट महिला प्रकोष्ठ प्रातांध्यक्ष नीता त्रिपाठी, महासचिव म.प्रकोष्ठ संध्या पाठक आदि ने बधाई दिया।