संजय साहू
अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विवाह के अवसर छत्तीसगढ़ी विवाह गीतों से भरा “विवाह का उमंग शिकसा के संग” कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान उपस्थिति व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली सक्ती के अध्यक्षता में किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना हिमकल्याणी सिन्हा, राजगीत-कांती यादव ने प्रस्तुत कर किया ।

सर्वप्रथम संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया कि शिकसा नित नये कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहा है और हर पर्व व त्यौहार को मिलकर मना रहा है। कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और सहयोग के लिये सबको धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में कहा कि शिकसा छत्तीसगढ़ी गीतो को संर्वधन कर रहा है और सबको अवसर देकर सम्मानित कर रहा है। इस कार्यक्रम में शिवकुमार निर्मलकर, रजनी, चन्द्रकुमार चन्द्रा, राम कुमार पटेल, भारतमाता खटकर, गीता उपाध्याय, सरोज कुमार बंजारे, प्रकाश चन्द्र चेलक, उषा भट्ट, मोहन लाल वर्मा, पुष्पांजलि ठाकुर, डाॅ. ज्योति किरण चन्द्राकर, देवेन्द्र कुमार बंछोर आदि ने बिहाव गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन मधु कारकेल व आभार प्रदर्शन डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस” ने किया ।