‘शिकसा प्रेरक कथा एक संदेश’ का हुआ आयोजन

अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में प्रेरक कथाओं के माध्यम से एक शिक्षाप्रद संदेश देकर प्रेरक कथाओं पहचान दिलाने व सीखने के लिये “शिकसा प्रेरक कथा एक संदेश” का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन व विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थित में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना हेमा चन्द्रवंशी एवं राजगीत आरती ठाकुर ने प्रस्तुत कर किया।

सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेरक कथा के माध्यम से हम एक नया संदेश देना चाहते है वही प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल को शादी की सालगिरह की बधाई दिया। प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने कहा कि शिकसा एक परिवार के रूप में कार्य कर रहा है हर पर्व पर कार्यक्रम होता है वही आज मेरे सालगिरह को सभी ने मिलकर विशेष पहचान दिया इसके लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।
इसी कड़ी में महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू ने कहा कि आज शिकसा परिवार की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बन गया यह संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” के मेहनत का परिणाम है। कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने भी अपने उदबोधन में कहा हमारा प्रयास रहता है कि सभी को अवसर प्रदान करे और सभी को ई प्रमाण पत्र प्रदान करे।

विशेष बाल प्रस्तुति में नायरा रंगारी व सानवी श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में दिनेश कुमार दुबे, मोहित कुमार शर्मा, ओ.पी.कौशिक “रतनपुरिहा”, के.पी.एस. चौहान,राजीव लोचन कश्यप, रामकुमार पटेल, बुधनी अजय, हरमन कुमार बघेल, मनोहर लाल यादव, डॉ. प्रमोद आदित्य, हेमराज निषाद, डॉ.शालिनी श्रीवास्तव, सुचिता निषाद, सुनीता चौधरी, शीतल बैस आदि ने प्रेरक कथा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राधेश्याम कवंर व आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन आस ने किया।