संजय साहू
अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में प्रेरक कथाओं के माध्यम से एक शिक्षाप्रद संदेश देने शिकसा प्रेरक कथा एक संदेश का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति व टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना चन्द्र कुमार चन्द्रा व राजगीत हेमराज निषाद ने प्रस्तुत कर किया। सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने कार्यक्रम पर बात रखते हुए कहा कि प्रेरक कथा के माध्यम से संदेश देने के यह आयोजन किया गया। तदपश्चात प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल, महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने भी अपने उदबोधन में कहा कि शिकसा ही एक ऐसी संस्था हो हर प्रकार के गतिविधियों को आयोजित कर सभी को अवसर प्रदान कर रहे है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने कहा शिकसा लोगो के दिलों में पहचान बनाकर नया जोश व नई उर्जा का संचार कर रहा यहा हमें नित नये सीख सिखने मिलता है अंत में एक प्रेरक प्रसंग सुनाया। कार्यक्रम में हर नारायण साहू, हेमराज निषाद, डॉ प्रमोद आदित्य, जनक सिन्हा, चन्द्र कुमार चन्द्रा, राजीव लोचन कश्यप, तारा बन्छोर, हरमन कुमार बघेल, रामकुमार पटेल, शिवकुमार अंगारे, माधुरी करसाल “मधुरिमा” , ओ.पी.कौशिक “रतनपुरिहा”, हेमन्त कुमार साहू, रेखा पात्रे, नेहा उपाध्याय, ऋतंभरा कश्यप आदि ने प्रेरक प्रसंग सुनाकर एक संदेश दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन राधेश्याम कवंर तथा आभार प्रर्दशन डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने प्रस्तुत किया।