अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने कला, संस्कृति व आध्यात्म के संर्वधन व स्मरण करने सावन माह में कार्यक्रम “आया सावन झूम के भाग 01” आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना बुधनी अजय व राजगीत कल्पना देवांगन ने प्रस्तुत कर किया।
सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” ने सर्वप्रथम गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम हर पर्व को मिलकर मनाते आ रहे है इसी कड़ी मे सावन पर आया सावन झूम के कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें पहले ही दिन बहुत से प्रतिभाओं ने हिस्सा लेकर महादेव व सावन पर गीतों का बरसात कर मंत्रमुग्ध किया।

इसी तरह प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने सावन के महत्व को बताया वही कार्यक्रम मे जुड़कर सफल बनाने धन्यवाद दिया।
महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान, जिलाध्यक्ष दुर्ग होरीलाल चतुर्वेदी, विनोद कुमार सिंह आदि ने भी विचार प्रगट करते हुए शिकसा के कार्यक्रम की निरंतरता के लिए संयोजक आस को बधाई देते हुए कहा यह उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने भी उदबोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि ये मंच ही नवोदित प्रतिभाओ को मंच प्रदान कर सम्मानित कर रहे है अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में दिनेश दुबे, सुनीता चौधरी, धीरज रंगारी, शिव कुमार अंगारे, चन्द्र कुमार चन्द्रा, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रेक्षा साहू, ज्योति नागरे, पुष्पांजलि ठाकुर, राजीव लोचन कश्यप, मोहित कुमार शर्मा, अनिता श्रीवास, राजीव गुप्ता, मंजू लता मेरसा “कृष्णा मानसी”, भीखमलाल देवांगन, शकुन्तला सहंश, संगीता शोरी, हेमराज निषाद, ओ.पी.कौशिक ” रतनपुरिहा”, ज्योत्सना तिवारी, कविता श्रीवास, डाॅ.प्रमोद आदित्य, अर्चना ढोबले, माधुरी करसाल “‘मधुरिमा”, हरमन कुमार बघेल, श्रुति कोरी, श्रीजल श्रीवास, संध्या मौर्य, शशिकला ध्रुव, रेखा पात्रे, हेमा चन्द्रवंशी, प्रियंका सिन्हा, पवित्रा सिदार, आदि ने गीत कविता प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाये।
कार्यक्रम का सफल संचालन राधेश्याम कवंर तथा आभार प्रर्दशन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने किया।