शिकसा ने भजन संध्या का किया आयोजन

संजय साहू

अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने हनुमान जयंती के अवसर पर शिकसा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना आरती ठाकुर तथा राजगीत कुसुम जैन ने प्रस्तुत कर किया।
सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि हनुमान जयंती को हम मिलकर मनाने के लिये भजन संध्या का आयोजन किया है जिसमें प्रतिभावान शिक्षक अपनी मधुर आवाज में वातावरण भक्ति मय हो जायेगा।

इस अवसर पर महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, सलाहकार डॉ. प्रमोद आदित्य, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान व विनोद कुमार सिंह ने भी अपना विचार प्रगट किये। कार्यक्रम में चन्द्र कुमार चन्द्रा, मोहित कुमार शर्मा, ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा”, शकुंतला सहंश, तारा बन्छोर, निशा गुप्ता चौधरी, हर नारायण साहू, लक्ष्मी शार्दुल, अनुसूइया सोरी, मनोहर लाल यादव, माधुरी करसाल “मधुरिमा”, हरमन कुमार बघेल, रामकुमार पटेल, छाया साहू, डॉ.प्रमोद आदित्य, रामेश्वर प्रसाद आदित्य, प्रतिभा राठौर, पवित्रा गुप्ता आदि ने भजन प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम कवंर तथा आभार प्रर्दशन डॉ. शिवनारायण देवांगन आस ने किया।