अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के नेतृत्व में शिकसा के टीम ने शास.उच्च .माध्य.शाला अंजोरा(ख) दुर्ग के प्राचार्य कल्याणी शर्मा से मिलकर अकादमी द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेन्डर भेंट किया गया । संयोजक शिवनारायण देवांगन ने वार्षिक कैलेन्डर के विषय में विस्तार से बताया वही अकादमी को सहयोग प्रदान करने का अपील किया। शाला के प्राचार्य कल्याणी शर्मा ने संयोजक व व्याख्याता शिक्षक देवांगन के कार्य का प्रंशसा करते हुए सभी टीम को बधाई दिया।
इस अवसर पर संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के साथ जिलाध्यक्ष दुर्ग होरीलाल चतुर्वेदी,दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ,सदस्य आकाश दुबे , स्वाती शर्मा सहित शाला परिवार उपस्थित रहे।
