अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी शिकसा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तर पर नये प्रांतीय पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण व शिक्षक साथियों को सम्मानित करने के लिये भव्य आयोजन “शिकसा शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह 2024 का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन में 12 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से वृन्दावन हाल सिविल लाइन रायपुर रायपुर में किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण साव उपमुख्य मंत्री छ.ग. शासन, अध्यक्षता विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, अतिविशिष्ट अतिथि ललित चन्द्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, डाॅ. प्रकाश ठाकुर पूर्व संचालक रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर, आचार्य डाॅ. महेश चन्द्र शर्मा पूर्व प्राचार्य उच्च शिक्षा व साहित्य संस्कृति विद एवं जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढी फिल्म अभिनेत्री उपस्थित रहेंगे। संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया कि इस अवसर पर नये कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, कलैन्डर, शिकसा डायरी , शिकसा परिचायिका व काव्य कृतियो का विमोचन तथा 161 शिक्षकों को शिकसा शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में ड्रेस कोड के रूप में शिक्षिकाओ के लाये गुलाबी साड़ी या सूट वही शिक्षकों के लिये सफेद शर्ट व गुलाबी पेंट रखा गया है। संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने प्रबंधकारिणी समिति के प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष हर्षा देवांगन, महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन, संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर, संयुक्त सचिव पुष्पाजंलि ठाकुर प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीता त्रिपाठी, महासचिव संध्या पाठक, कार्य.सदस्य विजय प्रधान सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुए है।

- June 4, 2024