अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने पुलवामा शहीद दिवस, मातृ-पितृ पूजन दिवस के अवसर पर “शिकसा एक शाम अपनों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति व टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली के अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना चन्द्रकला शर्मा व राजगीत हेमा चन्द्रवंशी ने प्रस्तुत कर किया।
सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें पाश्चात्य सभ्यता के बदले अपने संस्कृति को अपनाना जरूरी है माता पिता ही इस दुनिया के भगवान है इनका इज्जत हमेशा करना चाहिए। तदपश्चात प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि शिकसा ही हर तीज त्योहार को मिलकर मनाते है आज हम पुलवामा में हुए शहीदों को याद करने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है

जो प्रशंसनीय है। तदपश्चात महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद देवांगन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने भी अपने उदबोधन में शिकसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा हम अपने शिक्षक साथियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहे है जिससे उन्हें प्रतिभा को निखार रहे है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन हर वो कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है जिससे हमें जानने व समझने का अवसर मिल रहा है और अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में कल्पना देवांगन, सती मरकाम, दीक्षा पाण्डेय, चन्द्रकुमार चन्द्रा, ओ.पी.कौशिक रतनपुरिहा, दिनेश कुमार दुबे, रेखा पात्रे,
ज्योति नागरे, सरोज हरिप्रिय, शशिकला ध्रुव, संतोष कुमार साहू, दुर्गा पाठक, ममता गुरुपंच, विंध्यवासिनी पांडेय, शशिकला पाण्डेय, पुष्पांजलि ठाकुर, नैना साहनी, हरमन कुमार बघेल, राजीव लोचन कश्यप, रीता राज सिदार, लीलेश कुमार राजेश, देवप्रसाद पात्रे, उषा भट्ट व सविता जायसवाल ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम कवंर तथा आभार प्रर्दशन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने किया।