पाटन। अम्लेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा सुनने आज भक्तो का भीड़ सुबह से ही जुड़ना शुरू हो गया था। 11 बजे तक वी आई पी पंडाल सहित आयोजक परिवार वाला डोम पूरी तरह खचाखच भर गया है। वही बाकी तीन डोम ओर टेंट लगाया है वह तो पहले से ही फूल हो गया है। कथा के आयोजको को पहले दिन ही पंडाल बढ़ाना पड़ गया। बताया जाता है की छग में अब तक जितने भी कथा हुई है उसमे सबसे बड़ा पंडाल अमलेश्वर में बनाया गया है।

- May 27, 2024