शिव महापुराण कथा: आप भी अगर कथा सुनने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए, पुलिस ने जारी किया यह अपील, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। अम्लेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा सुनने आने वाले श्रोता शिवभक्तो के लिए पुलिस ने अपील जारी किया है। बता दे की शिव महापुराण कथा सुनने बहुत दूर दूर से लोग पहुंचते है। आसपास के लोग भी बड़ी संख्या कथा सुनने पहुंचने। कथा सुनने के लिए लोग अक्सर देखने को मिला है की मालवाहक  वाहन में सवार होकर जाते है। जिससे की सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।  दुर्ग पुलिस ने अपील किया है की लोग माल वाहक वाहन में सवारी न करे। अपने जान को जोखिम में डालकर मालवाहक वाहन में यात्रा ने करे। साथ की वाहन चालकों से भी अपील किया है की भीड़ ज्यादा रहेगी इस कारण अपने वाहन को सावधानी पूर्वक चलाए। निर्धारित पार्किग स्थल बनाए गए है वही पर पार्किंग करे। यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस ओर आयोजको का सहयोग करे।