शिव महापुराण कथा: पंडित प्रदीप मिश्रा ने की छग पुलिस की सराहना , कथा के मध्य में आखिर क्यों की पुलिस की सराहना आप भी जानिए


पाटन । पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज आमलेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा के पहले दिन आज कथा कहते समय छग पुलिस की सराहना किया। उन्होंने कहा की छग पुलिस नशा मुक्ति अभियान के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। पंडित जी के इस बाद पर महिलाओं ने खूब ताली बजाई।