शिव महापुराण कथा: भक्तो का ऐसा जुनून की दो दिन पहले ही कथा स्थल पर डाला डेरा, दो पंडाल अभी से फुल हो गए, मुख्यमंच के सामने फोटो खिंचाने लगने लगी भीड़, भीड़ के कारण इन लोगो की बढ़ गई परेशानी, देखिए फोटो गैलरी


बलराम यादव
पाटन। ग्राम अम्लेश्वर में हालांकि अभी शिव महापुराण शुरू होने में कल एक दिन का समय शेष है। लेकिन शिव भक्त अभी से अम्लेश्वर में कथा स्थल पर पहुंचने लगे है। गाड़ियों में भराकर हजारों की संख्या में पहुंच रहे है। यही नहीं अभी तक अंदर के दो पंडाल भी फुल हो गया है। ये सब रात और दिन यही रहेंगे। बता दे की जो हजारों की संख्या में लोग पहले से आ गए है उसके कारण पंडाल में भीड़ हो गई है। इस कारण टेंट पंडाल लगाने वाले तथा अन्य मंचीय व्यवस्था करने वाले लोगो को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो की बड़े बड़े डोम बनाया जा रहा है। पूरा बड़े बड़े लोहे का एंगल ऊपर लगाया जा रहा है। इसी के नीचे से हजारों लोगों का आना जाना भी लगा है। जिससे की कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। कई बार मना करने के बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है।
देखिए फोटो गैलरी

मुख्य अभी पूरा हुआ नही है और फोटो खिंचाने भक्तो को लगी होड़
एक बच्ची जो अपनी दादी के साथ दो दिन पहले ही कथा सुनने पहुंची
इस तरह पंडाल के अंदर अपनी जगह सुरक्षित करते भक्त
कार्यकर्ता आई डी कार्ड का वितरण करते समय जुटी भीड़
कार्यक्रम के लिए जवाबदारी देते हुए आई कार्ड वितरण किया