27 मई से अम्लेश्वर में शुरू होगा शिव महापुराण कथा, पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे कथा वाचक, अपनी टीम के साथ तैयारी में जुटा जिला पंचायत सभापति मोनू साहू


पाटन। आगामी 27 मई से अम्लेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा सुनाएं जायेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू अपने पत्नी श्रीमती संगीता साहू तथा अन्य सहयोगी साथियों द्वारा प्रतिदिन सुबह पूजा अर्चना के साथ तैयारी में जुट जाते है। मोनू साहू ने बताया की विशाल डोम बनाया जा रहा है। कथा श्रवण करने आने वाले शिव भक्तो को किसी भी प्रकार का तकलीफ न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।  उन्होंने शिव महापुराण कथा श्रवण के लिए सभी को आमंत्रित किया है। अम्लेश्वर का साहू परिवार पूरा शिव की भक्ति में डूबी हुई है। अभी से ही हर तरफ सिर्फ शिव ही शिव नजर आ रहा है। बड़े बड़े फ्लेक्स लगाए गए है। कथा के आयोजक समाज सेवी पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल और मोनू साहू है।