शिव महापुराण कथा समाप्त, अब चले गांव की ओर, अम्लेश्वर में 7 दिनों तक हजारों की संख्या में शिव भक्त कथा स्थल पर रुके थे


पाटन। शिव की भक्ति में लीन हजारों भक्त पाटन के ग्राम अमलेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे थे। ये वे लोग है जो कथा शुरू होने के दो दिन पहले ही यहां पर डेरा डाल दिया थे। आज जब कथा का समापन हुई तो ये सब अपना समान लेकर अपने गंतव्य को तरफ जाने बड़ी संख्या में मुख्य सड़क मार्ग पर बस का इंतजार करते हुए नज़र आए। बता दे की पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा अम्लेश्वर में भागवत शिव पुराण कथा वाचन किया गया। जिससे सुनने प्रतिदिन लाखो की संख्या में शिव भक्त अम्लेश्वर पहुंचे रहे थे।
अमलेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए एवं देखने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रोता पहुंच रहे थे।। इनमें महिलाएं पुरुष बुजुर्ग बच्चे सभी शामिल थे । आयोजको को रोज पंडाल बढ़ाने की आवश्यकता पड़ रही थी। लगातार प्रतिदिन आने वाले भक्तों के अलावा ऐसे भी शिव भक्त है जो कथा शुरू होने के 2 दिन पहले ही कथा पंडाल पर अपने दैनिक उपयोग की समान को लेकर डेरा जमा चुके थे। इनमें लगभग 5000 से अधिक लोग शामिल थे जो कथा के शुरू होने से पहले और समापन होने तक कथा स्थल पर ही रहते थे। आज कथा के समापन के बाद ये लोग अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुए । कथा पंडाल से निकलकर आज इन भक्तों के भीड़ सड़क पर देखने को मिली। सड़क में ही बसों का इंतजार करते लोग बैठे रहे।। आज मौसम में थोड़ा सा परिवर्तन रहा बादल छाए रहा है इस कारण उमश भरी गर्मी भी रही। इसके बाद भी भक्त अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए । वहीं बताया जा रहा है कि बसे फूल चल रही थी तो कई लोग पैदल ही अपने घर की ओर रवाना हुए।। इन सभी के लिए रहने और खाने के लिए कथा आयोजको के द्वारा व्यवस्था भी किया गया था।