पाटन। 27 मई से अम्लेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा के विषय पर रोज नई नई बाते सामने आ रही है। शिव महापुराण कथा के आयोजको के द्वारा बनाए गए एक व्हाटअप ग्रुप में सूचना वायरल हो रही है की दो युवक कथा स्थल पर बने कार्यालय से समिति के बने सील( मुहर) को चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। ग्रुप में सूचना जारी किया गया है कुछ लोग vip पास को भी बेचने का प्रयास कर रहे थे। आयोजको ने सूचना जारी किया है की प्रवेश के लिए पास निशुल्क है। कोई भीं पास बेचते नजर आए तो उसकी जानकारी तत्काल आयोजको को देवें।
