शिव महापुराण कथा: आयोजक परिवार वाले पंडाल में एंट्री करते समय एक महिला का दो तोला सोने का हार पार, भीड़ का फायदा उठाते चोर सक्रिय


पाटन। शिव महापुराण कथा में भीड़ का फायदा उठाने अब चोर भी सक्रिय हो गए है। आज कथा के पहले दिन ही करीब 11 बजे कथा स्थल पर प्रवेश करते समय एक महिला का दो तोले सोना का हार किसी ने चोरी कर लिया। बताया जा रहा है की ग्राम रायपुरा में रहने वाली टाकेश्वरी देवांगन आयोजक परिवार वाले पंडाल में प्रवेश के लिए भीड़ में खड़ी थी। जब वह प्रवेश कर अंदर की तरफ बैठे तो उसका ध्यान गले की तरफ गया। तब उसके गले का हार गायब था।