शिव महापुराण कथा: तेज धूप में लाखो की संख्या में पहुंचे शिव भक्त कथा सुनने, कई मरीज बेहाल, अब तक 114 मरीज पहुंचे हेल्थ कैंप में इलाज कराने


पाटन। अमलेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा सुनने दूसरे दिन भी जनसैलाब उमड़ा। पहले दिन की पंडाल काम पेड़ गई थी जिसे आज बढ़ाया गया। तेज धूप में कई श्रोता बीमार भी हो रहे है। पानी की कमी, रक्तचाप के मरीज ज्यादा पहुंच रहे है। वही कुछ लोग गिर कर घायल हो गए थे उनका भी इलाज किया गया। जानकारी के मुताबिक अब तक 114 लोग कथा स्थल पर बने हेल्थ कैंप में।इलाज कराने पहुंचे है। जिसमे से एक की हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिट रिफर किया है।