अम्लेश्वर में होगा शिव महापुराण कथा, 12 मई को होगा भूमिपूजन और कार्यालय का उद्घाटन, 27 मई से शुरू होगा पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा


पाटन। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के मुखारविंद से अम्लेश्वर (पाटन) की पावन धरा पे हिंदुओ का समागम तथा श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे तैयारी शुरू हो गई है इसी कड़ी में प्रमुख समितियों एवं प्रभारियों का गठन भी किया जाएगा। इस विषय पर दिनांक 12 मई 2024 को बैठक रखी गयी है। जिसमे सभी सनातनी शिव भक्त एवं समाज प्रमुख, रामायण मंडली, जसगीत समिति, महिला समूह सादर आमंत्रित है। आयोजको ने सभी से समय पर पंहुच कर इस कार्यक्रम में अपनी महती भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है। बैठक 12 मई दिन- रविवार, प्रातः 11:00 बजे स्थान- महादेव घाट, अमलेश्वर, तहसील पाटन, जिला दुर्ग (छ. ग.) निर्धारित है। ।बैठक पश्चात भोजन प्रसादी की व्यवस्था रखी गई है। कथा के आयोजन मोनू साहू सभापति जिला पंचायत दुर्ग,पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल ने सभी कथा प्रेमी को आमंत्रित किया हैं।