
बैतूल। बैतूल में पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण के दौरान भक्तो को कई चमत्कार देखने को मिल रहा है। शिव भक्ति में लीन भक्तो का दावा है की बैतूल में कथा के दौरान रात्रि में बारिश हुई। बारिश थामने के बाद अचानक पंडाल पर शिव लिंग की आकृति दिखने लगी। एक निजी टीवी न्यूजचैनल द्वारा दिखाए खबर के मुताबिक पंडाल के ऊपर शिव की आकृति दिखते ही पंडाल के नीचे बैठे आराम कर रहे भक्तो ने श्री शिवाय नमस्तुभ्याम का जयकारा करने लगे।

देखते ही देखते यह खबर पूरा बैतूल शहर में फैल गया। जिससे की रात को ही पंडाल में भारी भीड़ जुड़ गई। कई भक्त इसे शिव जी का चमत्कार मान रहे है। बता दे की इसी तरह का एक घटना रायपुर में आयोजित कथा के दौरान हुआ था। जिसमे शिव भक्तो की माने तो पंडाल में शिव कथा के दौरान नाग नागिन का जोड़ा भी कथा सुनने वहा पर विचरण कर रहे थे।।
