राजकुमार सिंह ठाकुर
पण्डरिया । ब्लाक के बिरकोना संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला केशली गोड़ान के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे को स्कूल शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संभागीय कार्यालय दुर्ग के मंथन कक्ष में 16 नवम्बर मंगलवार को उत्कृष्ट प्रधान पाठक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक शिवकुमार बंजारे इसके पूर्व छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण “शिक्षादूत” पुरस्कार से पुरस्कृत किए जा चुके हैं साथ ही संकुल, विकासखंड, जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों सम्मान प्राप्त शिक्षक हैं। वे हमेशा विद्यालय व विद्यार्थियों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर मार्गदर्शन देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन, आकर्षक प्रिंट रिच वातावरण निर्माण,बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन, निर्धन छात्रों को आर्थिक मदद करना,विद्यालय में भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराना, विद्यालय प्रांगण को हरितिमा युक्त बनाना, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने जन जागरूकता अभियान, रोल मॉडल स्कूल का संचालन करना,सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करना, नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान, पाठ्यसहगामी क्रियाकलाप, उपचारात्मक शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ वे स्वयं बहुआयामी व्यक्तित्व को समेटे हुए हैं तथा अपने क्षमता का बेहतर उपयोग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए करते हुए उत्कृष्ट शाला प्रबंधन के लिए पालकों तथा विद्यार्थियों के चहेता शिक्षक हैं। इस उपलब्धि पर संकुल समन्वयक हमिद उल्ला खान, संकुल प्राचार्या एन.के.एक्का, एबीईओ ए.के. जायसवाल,बीईओ मो.फिरोज खान, विकास खंड क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी कुमार चंद्राकर, बीआरसीसी राकेश कुमार चंद्रवंशी सहित राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक विजय कुमार चंदेल, शिक्षक सत्येन्द्र नाथ प्रताप सिंह चांदसे, लता चांदसे, रामायण प्रसाद ओग्रे, शेखलतीफ खान, संकुल केंद्र बिरकोना के समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पालकों ने हर्ष व्यक्त की है।
