Shivnarine Chanderpaul के बेटे तेजनारायण का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पिता के बाद दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

Tagenarine Chanderpaul Record: बुलावायो में वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. इस खिलाड़ी ने 465 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 3 छक्के जड़े. दरअसल, तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के पूर्व दिगग्ज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं. इस तरह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तेजनारायण चंद्रपॉल और शिवनारायण चंद्रपॉल दूसरे पिता पुत्र की दूसरी जोड़ी बन गई है, जिन्होंने दोहरा शतक लगाया हो.