हिन्दू नववर्ष पर झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा…दशहरे जैसा रहा माहौल


पंडरिया। नगर में रविवार को हिंदू नववर्ष भारी उत्साह पूर्वक मनाया गया।नगर के बड़े पुल के पास स्थित हनुमान मंदिर से शाम करीब 6 बजे शोभा यात्रा निकाली गई।जो महामाया छौंक, गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड,चैनपुरा रोड, घोघरा पारा होते हुए पुनः गांधी चौक पहुंची। जहां भगवान राम व भारत माता की आरती की गई।इस दौरान हजारों लोग उपस्थित रहे।रविवर सुबह से नगर में चहल-पहल रही।रात्रि करीब 10.30 बजे तक गांधी चौक व महामाया चौक में हजारों की सांख्यके नगर व आस-पास के ग्रामीण पहुंचे हुए थे।नगर का माहौल दशहरे पर्व जैसा प्रतीत हो रहा था।
झांकी निकाली गई-शोभायात्रा के साथ आकर्षक झांकी निकाली गई ,जिसे देखने के लिए भारी संख्या उपस्थित थी।आकर्षक झांकी को नागपुर से बुलाया गया था।हालांकि भारी भीड़ होने के चलते अधिकतर लोग झांकी को नहीं देख पाए।