व्यवसाय हेतु टोलप्लाज स्थित दुकानों की हुई नीलामी बाजार मूल्य से अधिक कीमतों में बिकी दुकान…… पढ़िए अधिकतम बोली किसने लगाई

राकेश सोनकर
कुम्हारी। नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड क्रमांक.-12 टोल प्लाजा के समीप आई.डी.एस.एम.टी. योजना अन्तर्गत व्यवसायिक परिसर में कुल निर्मित 51 दुकानों में से रिक्त 28 दुकानों की नीलामी शुक्रवार दिनांक 03.03.2023 को पुराना नगर पालिका कार्यालय में संपन्न की गई। इनके पूर्व नीलामी हेतु सूचना के आधार पर अधिकतर दुकानों में लोगों ने रुचि नही दिखाई लेकिन फ्रंट के 4 दुकानों में आवेदकों द्वारा बोली लगाई गई जिसमें दुकान क्रमांक 39 नीलामी हेतु 4 आवेदकों ने बोली प्रकिया में भाग लेते हुए दुकान क्रमांक 39 को सरोजा द्वारा उच्चतम बोली 10 लाख 47 हजार लगाकर ख़रीद लिया गया इस बोली में राजकुमार सिंह निरंजन पाठक व संजीव देवांगन ने बोली लगाई । वहीं दुकान क्रमांक 14 महिला वर्ग के आरक्षित रखा गया था इसके लिए 3 प्रतिभागियों ने आवेदन भरा जिसमें शशि जांगड़े, लीला जांगड़े, अनामिका साहू, रही। इस दुकान का बाजार भाव 6 लाख 78 से बोली प्रारंभ की गई जिसमें शशि जांगड़े के अधिकतम बोली 7 लाख रुपये लगाकर अपने नाम कर लिया गया। वही दुकान क्रमांक 34 को सचिन देवांगन द्वारा उच्चतम बोली 12 लाख 21 हजार लगाकर खरीदा गया इस बोली प्रकिया में नगर के व्यवसायियों प्रतिष्ठित नागरिक सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा, उपाध्यक्ष के.रवि कुमार, पार्षद महेश कुमार सोनकर, प्रमोद सिंह राजपूत, ओम नारायण वर्मा, सहित राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे । उक्त नीलामी बोली में 03 दुकानों में से 02 अनारक्षित एवं 01 महिला वर्ग के लिए बोलीदाताओं द्वारा बोली लगाई गई। 02 दुकानों के लिए मात्र 01 बोलीदाता उपस्थित होने के कारण दुकान नीलामी की कार्यवाही नहीं की गई।