अहिवारा। जैन श्री संघ के द्वारा सकल जैन समाज द्वारा जैनियों के पवित्र तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किये जाने के विरोध में 21 दिसंबर को भारत बंद किये जाने के आव्हान के मद्देनजर अहिवारा जैन समाज के सभी व्यापारियों एवं समाज के लोगो के द्वारा आज अहिवारा में आज बंद एवं शांति विरोध प्रदर्शन करने को लेकर रूप रेखा तय करने बैठक आहूत करी गयी। जिसमे सर्वसम्मति से सकल जैन समाज अहिवारा के द्वारा कल 21 दिसंबर को अपने व्यवसाय एवं व्यापार बंद रख करके श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ को बचाये रखने एवं तीर्थक्षेत्र घोषित करने को लेकर शांति प्रदर्शन करेंगे एवं राष्ट्रपति एवं सरकार के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा।

- December 21, 2022
श्री सम्मेद शिखर बचाने के लिए आज अहिवारा नगर के दुकानें बंद रहेगी, सकल जैन समाज ने बैठक में लिया निर्णय, तीर्थ घोषित करने का कर रहे विरोध
- by Balram Yadu