पंडरिया। जिले के लोहारिडीह हत्याकांड के विरुद्ध के कांग्रेस द्वार प्रदेश व्यापी बंद का आह्वान शनिवार को किया गया था।जिसके चलते नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहे।केवल अनिवार्य सेवा जारी रही,जिसमें मेडिकल स्टोर्स व हॉस्पिटल खुले रहे।नगर की दुकान सुबह से ही नहीं खुली।कुछ फुटकर दुकानें जो खुली थी उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपील कर बंद कराया गया।नगर की सड़कों पर वीरानी छाई रही।दोपहर करीब 1 बजे नगर की दुकानें खुलने लगी।लेकिन होटल व्यवसाय पूरे दिन बंद रही।दुकाने बंद रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।बाहर से आने -जाने वाले लोग विशेषकर अधिक परेशान रहे।