पाटन। समीप ग्राम खर्रा में पानी की किल्लत से परेशानि से जूझना पड़ रहा है।यहाँ के ग्रामीणों को काफी दिनों से पेय जल की समस्या से जूझ रहे है।इस गांव के वासियों को इन दिनों पीने केलिए पानी लाना बड़ी चुनौती बन गया है।
गांव के लोगो को पानी की आपूर्ति एक ही पंप के माध्यम से छोटे छोटे टंकी के माध्यम किया जाता हैं. जो की पंप से कई दिनों से पानी नहीं पहुँच पा रही हैं जिससे लोगो को पीने के लिए नहीं मिल पा रहा हैं और पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार गांव के लोगो ने सरपंच के पास अपनी मांग रखी तो सरपंच ने मरम्मत के लिए पैसा नहीं होने की बात कही. गांव की महिलाये पानी के लिए भटक रही हैं। वही पंचायत के पदाधिकारियों की जवाब से परेशानी और भी बढ़ती नजर आ रही हैं.

- June 20, 2024