कुम्हारी में जनसमस्या निवारण शिविर में स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की कमी……..गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन नही मिलने सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगे आवेदन…

कुम्हारी। कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के चौथें चरण का आयोजन वार्ड क्रमांक 3 स्थित मंगलभवन में किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 2,3,4,7,8 के वार्डवासियों से जुड़े जनसमस्या को लेकर आवेदन लिए गए। इस शिविर में 232 लोगों ने आवेदन किये 59 आवेदनों का शिविर स्थल पर निराकरण कर लिया गया वहीं 192 आवेदन लंबित रहा।

गौरतलब है कि शिविर में जमीन के पट्टे बनवाने से संबंधित सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए जिसकी संख्या 94 रही। वहीं शिविर में राशनकार्ड, मजदूर कार्ड, वृद्धावस्था पेंसन, ऋण, आवास निर्माण एवं विद्युत समस्याओं के अतिरिक्त वार्डों में जलभराव, प्रकाश व्यवस्था, सड़क चौड़ीकरण, स्कूलों में मरम्मत कार्य, नगर का सौंदर्यीकरण से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों के कमी के चलते एलकेजी यूकेजी के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने सम्बंधित आवेदन मिले वहीं आंगनबाड़ियों में गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन नही मिलने को लेकर भी लोगों ने आवेदन किया शिविर में सबसे बड़े समस्या के रूप में अमृत मिशन के तहत पाईपलाईन विस्तारीकरण में ठेकेदारों के लापरवाही से जुड़े कई आवेदन प्राप्त हुए शिविर स्थल पर लोगों ने बताया कि हर एक मोहल्ले के सड़कों को पाईप लगाने के नाम पर खोदा जा रहा जिसका समय पर मरम्मत नही किया जा रहा है जिससे लोग हादसें का शिकार हो रहे है।

शिविर में पालिका द्वारा निर्मित दुकानों के स्वरूपों में लापरवाही पूर्वक परिवर्तन के संबंध में भी शिकायत आवेदन दिए गए। वहीं शिविर में कई लोगों का स्वाथ्य परिक्षण कर दवाई भी बांटे गए राजस्व विभाग में आय निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के भी आवेदन मिले। कांग्रेसी पार्षद मनहरण यादव द्वारा सब्जी मंडी निर्माण को लेकर आवेदन किया गया। जल विभाग में नल कनेक्शन व पानी समस्या को लेकर 8 आवेदन मिले। शिविर में जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर ऐसे लोगों ने आवेदन जमा किये जिनका जाति प्रमाण नही बना है वे लगातार जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पिछले तीन-चार वर्षों से तहसील के चक्कर काट रहे है।

बता दे कि शिविर में पहुंचे लोगों को वन विभाग के द्वारा फलदार पौधें वितरित किये गए शिविर में पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर, नोडल अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, पार्षद मनहरण यादव, थनेश पटेल, राजस्व निरीक्षक राकेश साहू, हरिकिशन पवरिया सहित पालिका अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।