पाटन । तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे गांव तरीघाट जहां शासन द्वारा हायर सेकंडरी स्कूल की स्थापना की गई है, ताकि बच्चे पढ़ लिखकर शिक्षा हासिल करे,देश के जिम्मेदार नागरिक बने स्कूल में आर्ट्स, कार्मस,बायोलॉजी जैसे विषयों की शुरुआत की गई है, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जोर शोर कर बच्चों का एडमिशन भी कराया गया, जैसे जैसे दिन बीते परंतु शिक्षकों के नहीं होने के कारण पढाई व्यवस्था ठप्प हो गया है,दसवीं, बाहरवीं बोर्ड होने के कारण ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा , बच्चों ने बताया कि शिक्षकों के कमी चलते होने वाले दिक्कतें आ रही है,जिसको लेकर बच्चों ने गांव में जन-प्रतिनिधियों,शाला विकास समित को अवगत कराया व शिक्षक नहीं होने की जानकारी दी,लेकिन सबसे ज्यादा चिंता का विषय दसवीं व बाहरवीं के बच्चों का है,क्योंकि ये बोर्ड कक्षा होने के साथ बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे,बच्चों ने शासन प्रशासन से शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की, अन्यथा स्कूल में तालाबंदी कर चक्काजाम करने चेतावनी दी है।
शिक्षकों के बिना पढाई कैसे,दसवीं, बाहरवीं के बच्चों को ज्यादा नुकसान-
तरीघाट मे हाई स्कूल का उन्यन हायर सेकंडरी स्कूल में तो कर दिया गया है ,परंतु बिना शिक्षकों के स्कूल को संचालित कैसे किया जाए ये देखने वाली बात है,वही दसवीं बाहरवीं के बच्चों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा रहा है।
हाई स्कूल से हायर सेकंडरी स्कूल में उन्यन-
तरीघाट हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्यन जरूर हुआ है, परंतु सेट अप के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है, वहीं नये स्कूल मे राजनीति, कामर्स, बायोलॉजी विषय खोले गए हैं लेकिन शिक्षक नहीं भेजा गया,जिसके कारण समस्या बनी हुई है।
बच्चों ने जनप्रतिनिधियों को कराया अवगत,परंतु केवल आश्वासन ही मिला-
हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र ,छात्रों व बच्चों ने शिक्षक की कमी होने की जानकारी दी गई है परंतु उनके द्वारा वैकल्पिक शिक्षकों की व्यवस्था नहीं किया जा रहा, ऐसे में बच्चों को पढाई करने में तकलीफ होती है।
छात्रों ने स्कूल में ताला जड़ने की बात कही-
हायर सेकंडरी स्कूल तरीघाट मे कामर्स, राजनीति विज्ञान, बायोलॉजी विषयों के शिक्षक नहीं है जिसके चलते पढाई ठप्प पड़ा हुआ है, छात्रों ने बताया कि जल्द से जल्द शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की गई तो स्कूल में तालाबांदी कर चक्काजाम किया जाएगा।