चंडी मन्दिर में धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, राधा कृष्ण भजन के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

पाटन । आज चंडी मन्दिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत राधा कृष्ण जी के भजन के साथ हुआ।

ततपश्चात बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस और कुर्सी दौड़ ,जलेबी दौड़ और महिलाओं बहनों के लिए मटका फोड़ और कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया।

जिसमे चंडी मन्दिर के सदस्यगण एवम महिला मण्डली शामिल हुईं।

कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

कुर्सी दौड़

1 जितेश साहू

2 सुरभि राजपूत

जलेबी दौड़

1 वान्या देवांगन

2 ईशु देवांगन

3 रुस्तम साहू

महिला कुर्सी दौड़

1 अर्पिता दुबे

2 अरुणा बिजौरा

मटका फोड़

1 पूर्णिमा देवांगन

2 सीता राजपूत

3 नीलम वर्मा

फेंसी ड्रेस

1 सुरभि राजपूत सौम्या देवांगन

2 निष्ठा स्लेंना देवांगन

कार्यक्रम में चंडी मन्दिर समिति के समस्त पदाधिकारी गण एवम महिला सदस्य उपस्थित हुए साथ ही रेखा भाले ,टेश्वरी भाले ,अरुणा बिजौरा ,स्वाति देवांगन, ममता राजपूत, राखी बिसेन ,अर्पिता दुबे ,पूर्णिमा देवांगन ,विनीता, प्रीति देवांगन, दामिनी, ईश्वरी, गायत्री, सेवती, , रश्मि, रूखमणी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।