अर्जुनी। श्रीकृष्ण जनमाष्टमी में करीब गांव के विभिन्न स्थानों पर माखन मटकी फोड़ी गई। कृष्ण जन्मोत्सव इस वर्ष सोमवार को पूरे भारत वर्ष में मनाया गया। पूरे भारत वर्ष में यह त्यौहार का उत्साह देखने योग्य रहा चारो तरफ का वातावरण भगवान श्री कृष्ण के रंग में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा था। पौराणिक धर्म ग्रंथो के अनुसार भगवान विष्णु ने पृथ्वी को पापियो को मुक्त करने हेतु कृष्ण रूप अवतार लिया भाद्रपाद माह को कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्री को रोहणी नक्षत्र में देवकी ओर वासुदेव के पुत्र रूप में कृष्ण का जन्म हुआ।

इसी तारतम में अर्जुनी के सोनार पारा में कृष्ण जन्माष्टमी धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री कृष्ण के लड्डूगोपाल को झूला झूला कर पूजा अर्चना मोहल्ले वासियों द्वारा किया गया। पूरे मोहल्ले को रंगबिरंगी गुब्बारों से सजा कर दही हांडी बाधा गया। मटका फोड़ में आंखों पे पट्टी बांध कर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

जिसमें प्रथम टिकेश्वर साहू, महिला मटका फोड़, भोला ध्रुव लीला वर्मा प्रथम रहे। प्रतिभागियों में वैभवी साहू,चादनी रजक,राखी रजक,माही साहू,वानिया वर्मा,चांदनी वर्मा,चांदनी रजक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सेवानृवित्त शिक्षक, आर.आर. साहू, पंच राम साहू,लखन ध्रुव,सुरेंद्र साहू , राजू रजक,अभय साहू,मेघनाथ वर्मा, सूरज साहू,गंगाप्रसाद ध्रुव, जावेंद्र सोनीसोनू वर्मा,प्रकाश साहू,योगेश साहू,मनीष वर्मा,विजय वर्मा,सालिक वर्मा,महिलायों में श्याम बाई रजक, राखी सोनी,मीना वर्मा,बेला सोनी,रमशिला वर्मा वॉर्ड पंच,पार्वती सोनी, उषा साहू, आदि का आयोजन में विशेष योगदान रहा।



