सेलूद। ग्राम सेलूद में यादव समाज द्वारा इस वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। ग्राम पंचायत सेलूद के उपसरपंच चंचल यादव ने जानकारी दिया है की 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। श्री कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना किया जाएगा।
कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। इसके अलावा श्री कृष्ण दैपायन पंडवानी मंडली ग्राम आमापारा जिला बालोद द्वारा पंडवानी की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद साई कृपा डांस परिवार चार भाटा गुंडरदेही द्वारा भी मंचीय प्रस्तुति दी जाएगी। उपसरपंच चंचल यादव ने इस आयोजन में सभी को शामिल होने की अपील किया है।
