भंसूली (के) में धूम धाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, ज़िप दुर्ग उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं जप सभापति दिनेश साहू हुए शामिल

तोरण साहू (7389384721)

रानीतराई । ग्राम भनसूली(के) में स्थानीय यादव समाज ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व भव्य हर्षोल्लास से मनाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता दिनेश साहू सभापति जप,विशेष अतिथि तुलसी डहरिया सरपंच,कमलेश साहू उपसरपंच, गैंदलाल डहरिया पूर्व जप, पुरन साहू पूर्व जप, डा के के साहू सेक्टर प्रभारी,महेश साहू,गोपाल साहू ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।

यादव समाज ने बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा पूरे ग्राम का भ्रमण करते हुए जगह जगह दही लूट, मुरलीमनोहर श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना,नाच गान करते हुए अतिथियों सहित ग्रामीणों का उमंग देखने को मिला।

सामाजिक भवन स्वीकृति के लिए यादव समाज ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किए।

इस अवसर पर गुहलेद यादव,भीम यादव, छन्नू यादव, कृष्णा यादव, रामचंद्र यादव,कामता साहू, लीला बाई यादव, इंदिया यादव, बाहरिन साहू, गोमती साहू पूर्व सरपंच,लक्ष्मण साहू, डोमेश्वर साहू,बीरेंद्र देवांगन,किशोर यादव,ओंकार देवांगन, यशवंत साहू,महिष साहू,धर्मेंद्र साहू सहित ग्रामीणजन सम्मिलित हुए।