पाटन में मनाया जायेगा 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी, यादव समाज की बैठक में लिया निर्णय, विविध कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

पाटन। छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के दुर्ग जिला अध्यक्ष विजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बतलाया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व आगामी 26 अगस्त, सोमवार को गौठान मंच प्रांगण आजाद चौक पाटन में जगतगुरु भगवान् श्री कृष्ण व राधा के आदम कद प्रतिमा का विधी विधान से पूजा अर्चना किया जायेगा जहां पर व्रत रखने वाले कृष्ण भक्तों के लिए निशुल्क फलाहार, दुग्ध, दही के साथ शुद्ध जल व्यवस्था किया जायेगा।

संध्या 6 बजे से रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव तक भजन कीर्तन उपरांत मीश्री, मिठाई के साथ 56 भोग अर्पण कर भक्तों को वितरित किया जाएगा, उसके एक बाद गौठान मंच प्रांगण में 1 सितमबर 2024 दिन रविवार को संध्या 4 बजे से छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय गोविंदा महोत्सव (मख्खन हांडी) लूट प्रतियोगिता का भव्य सफल आयोजन किया जाएगा।

जिसमें प्रथम पुरस्कार 21,000/(इक्कीस हजार रूपये) नगद, हाईट 30 फिट, महिला गोविंदा टीम प्रथम पुरस्कार 11,000/ (ग्यारह हजार रूपये) नगद हाईट 21 फिट, बाल गोपाल टीम प्रथम 5,000/ (पांच हजार रूपये) नगद हाईट 15 फिट रखा गया है राशि प्रदान किया जायेगा साथ ही अन्य पुरुष, महिला, व बाल गोपाल टीम को संतावना पुरस्कार के रूप में प्रतिक चिन्ह समाज द्वारा प्रदान किया जायेगा, जिसके लिए आज 15 अगस्त 2024 को सर्व सम्मति से बैठक गौठान मंच प्रांगण श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित आहूत कर निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के दुर्ग जिला अध्यक्ष  विजय यादव जी, संतोष यादव,  भुनेश्वर यादव, कन्हैया यादव,  परश यादव, संतू यादव, रिखी यादव, प्रकाश यादव, कृष्णा यादव  मंटू यादव, सुरेश यादव, भुपेंद्र यादव, गोपी यादव बसंत यादव, तेज़ यादव, रमेश यादव, कूनाल यादव, लोकेश यादव, सुमित यादव, रूपेश यादव, तिलक यादव, लेख राम यादव, सिता राम यादव, खगेश यादव, अमर यादव,  कांत यादव, संदीप यादव, संत राम यादव सहित पाटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम प्रमुख गण उपस्थित रहे।