■
मनीष चंद्राकर
जामगांव आर।गायत्री शक्तिपीठ आमालोरी में आगामी 21 मार्च से होने वाले श्रीरामकथा आयोजन को लेकर तैयरियाँ तेज हो गई है,संगठन प्रमुख अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कथावाचिका प्राची देवी की सहमति से अब कथा नौ की जगह दस दिन तक 30 मार्च तक चलेगा ,अंतिम दिवस कथास्थल सभागार में भव्य रामजन्मोत्सव सहित यज्ञ,और भंडारा होगा ! 21 मार्च को दोपहर 2 बजे 1008 महिलाओं द्वारा श्रीरामरथ के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी,रोजाना 1 से 5 बजे तक गायत्री मन्दिर के सभागार में श्रीरामकथा चलेगी !

यह वृहद आयोजन राष्ट्र जागरण सेवा समिति,ग्राम पंचायत गुढ़ियारी और संस्कार पब्लिक स्कूल के संयुक्त प्रयासों से होगा,आयोजन समिति में तीनों संस्थाओं से दाऊ अरुण चंद्राकर,गुढ़ियारी सरपंच भोजेन्द्र चंद्राकर,एसपीएस के डायरेक्टर गोपेश शुक्ला व अश्वनी चंद्राकर संयोजक बनाये गए है ,सह संयोजक सियाराम चंद्राकर,जगन्नाथ देवांगन,हरिश्चंद्र साहू,गयाराम साहू,रेवाराम साहू,बीआर साहू,ठाकुरराम चंद्राकर,दानेश्वर वर्मा,जोगीराम साहू,लालाराम वर्मा,महेंद्र बंछोर,मोहन साहू एवं सुनील चंद्राकर मनोनीत किया गया है,मीडिया प्रभारी मनीष चंद्राकर, युवा प्रकोष्ठ संयोजक मनोज बंछोर,प्रचार प्रमुख डीडी मानिकपुरी,समीर चंद्राकर,दीनाराम चंद्राकर,पवन यादव,दुर्गु चंद्राकर,मन्थिर साहू,मनोज चंद्राकर,किशोर साहू,हलधर महमल्ला, अरुण साहू,रोमलाल साहू,गुलायाची वर्मा,सन्तोषी चंद्राकर,पुष्पा बंछोर,श्यामलाल यादव,अरुण साहू,राजेश यादव,डोमन साहू,अरुण साहू बनाये गए है,संरक्षक नीलमणि भारद्वाज, तुलसीराम साहू,लखन लाल चंद्राकर,केआर आठे,शंकर बघेल,टीकमलाल चंद्राकर,डॉ एनके चंद्रवंशी,शेषनारायण चंद्राकर,अशोक भारदीय,डा हुबराम चंद्राकर,मदनलाल चंद्राकर को रखा गया है !