श्री रामलला दर्शन योजना: भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने नगरी से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाई

मौर्यध्वज सेन
नगरी/ सिहावा ,बेलरगांव ।भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने श्री रामलला दर्शन योजना के तहत नगरी से अयोध्या के लिए निकले श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाई। वरिष्ठनागरिकों सहींत भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहन नहाटा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, जनपद सी ओ विमल साहू, जनपद सदस्य सुलोचना साहू, खेमेन्द्र साहू, जनपद सदस्य श्यामंत बीसेन, हेमलता साहू, तेजस्विनी साहू, रमेश साहू, गिरवर भंडारी, दुर्योधन नेताम, आर पी साहू, छबी ठाकुर, चित्रांश नागवंशी, गीतेंद्र साहू, कुलदीप साहू और गोपी कश्यप सहित वरिष्ठ नागरिकगण, जनपद के अधिकारी कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।