पाटन। श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन समीप के ग्राम छाटा में दिनांक 9 जुलाई से किया जा रहा है। जिसका विश्राम दिवस 17 जुलाई को होगा। ज्योतिषी रूखमणी नंदन पंडित पुरन प्रसाद शर्मा श्रीधाम अंडी डोंडीलोहारा जिला बालोद द्वारा व्यास पीठ से शिव महापुराण की कथा सुनाई जाएगी। कथा के आयोजन बलदाऊ यादव ने बताया की 9 जुलाई से 17 जुलाई तक होगा। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। कथा की शुरुआत 9 जुलाई को कलश यात्रा, देवी स्थापना, महत्तम कथा, 10 जुलाई को कथा प्रारंभ, शिवलिंग महिमा, चंचुला कथा, 11 जुलाई को सती चरित्र, दक्ष वध, पार्वती जन्म गुण निधि कथा, 12 जुलाई नारद मोह, माता पार्वती विवाह 13 जुलाई कार्तिक जन्म, गणेश जन्म प्रसंग, 14 जुलाई समुद्र मंथन, गणेश विवाह, 15 जुलाई शमी, मंदार की कथा, 16 जुलाई महीषासुर उद्वार, शिव कृष्ण मिलन एवं शिव पुराण चढौत्री , 17 जुलाई बेल पत्र वर्षा, हवन महाप्रसाद वितरण के साथ का विश्राम होगा।

- June 30, 2024
श्री शिव महापुराण कथा छाटा में 9 जुलाई से, कथा की तैयारी शुरू, ज्योतिषी रूखमणी नंदन पंडित पुरन प्रसाद शर्मा श्रीधाम अंडी डोंडीलोहारा जिला बालोद द्वारा व्यास पीठ से शिव महापुराण की कथा सुनाई जाएगी
- by Balram Yadu